गाजीपुर:अब चला बेसिक शिक्षा विभाग में तबादला एक्सप्रेस

गाजीपुर: इस समय पूरे उत्तर प्रदेश में तबादला की लहर चल रही है । कुछ दिनों पूर्व पुलिस कप्तान डॉक्टर ईरज राजा ने कई थानाप्रभारियों/थानाध्यक्षों का तबादला एक स्थान से दूसरे स्थान पर कर दिया, वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने भी बीते सोमवार की रात प्रदेश के 33 आईएएस अधिकारियों सहित तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला एक स्थान से दूसरे स्थान पर कर दिया ।मंगलवार को गाजीपुर जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी अपने विभाग में तबादला एक्सप्रेस चलाया और देवकाली के खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद्र राय को देवकली से सैदपुर का कार्यभार दिया । वहीं मिन्हाज आलम को नगर क्षेत्र से हटकर विरनों का खंड शिक्षा क्षेत्र का कार्यभार सौप ।जमानिया से सुरेंद्र सिंह पटेल को हटाकर भदौरा ब्लाक का कार्यभार सौंपा गया है।सादात से मनीष कुमार पांडे को हटा कर कासिमाबाद का कार्यभार दिया गया है।मरदह के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव को जमानिया का कार्यभार सौंपा गया है। बीरबल राम जो कासिमाबाद के खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यभार देख रहे थे उन्हें मोहम्मदाबाद के खंड शिक्षा अधिकारी का दायित्व सौपा गया है।बाराचवर से सुनील कुमार को देवकली ब्लाक का कार्यभार सौपा गया। भदौरा ब्लाक से सीताराम यादव को स्थानांतरित कर सादात खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर स्थानांतरित किया गया। दीनानाथ साहनी जो अभी तक मोहम्मदाबाद के खंड शिक्षा अधिकारी थे उनको मरदह खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर भेजा गया है ।निलेश कुमार चौधरी को बाराचवर का अतिरिक्त कार्यभार सौपा गया है और आलोक कुमार को मुख्यालय सहित नगर क्षेत्र का प्रभार सौंपा गया है।