ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: वृद्ध जयप्रकाश गोंड के दो हत्यारोपी गिरफ्तार

गाजीपुर  24.04.2025अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 24.04.2025 को उ0नि0 दिनेशचन्द्र कौशिक मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 84/2025 धारा 103(1),61(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. राजादशरथ सोनकर उर्फ गोलू पुत्र शम्भू सोनकर 2. रीना खरवार पुत्री श्री रविन्द्र खरवार को करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त राजादशरथ सोनकर उपरोक्त की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल 01 अदद बाँस का डण्डा ग्राम डेहाम थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर से बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । करमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के डेहमा गांव में बीते सोमवार की रात जयप्रकाश गोंड नमक वृद्ध की डंडे के से प्रहार कर सोते समय हत्या कर दी गई थी। परिजनों की तहरीर पर कुछ नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। हत्या के पीछे जमीन का विवाद सामने आ रहा था। जिसे मृतक के भाई दद्दन गोंड पुलिस को बता चुका था।मृतक जयप्रकाश गोंड अपने गांव के ही गुलाब खरवार से घर के पास ही जमीन खरीदा था उसने  उस जमीन के चारों तरफ मिट्टी की कच्ची दिवार बनाकर और उसमें एक टीन सेंड डालकर रह रहा था। गुलाब खरवार के छोटे भाई रविंद्र खरवार को जब यह जानकारी हुई की गुलाब खरवार ने अपने सहित हमारे हिस्से की भी जमीन बेच दी है तो वह इसको लेकर अपने हिस्से की जमीन मृतक से मांगने लगा। इस मामले को लेकर गांव में कई बार पंचायत भी हुई थी। रविंद्र खरवार का पूरा परिवार बलिया जनपद के रसड़ा में मकान बनाकर रह रहा है। कभी-कभी उसकी लड़की और उसका पति डेहमा गांव आते जाते थे। पुलिस की मांगे तो कुछ अन्य लोग भी इस हत्या की घटना में शामिल है। जिन्होंने मिलकर हत्या को अंजाम दिया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता –
1.राजा दशरथ सोनकर उर्फ गोलू पुत्र शम्भू सोनकर निवासी प्यारेलाल चौराहा पेट्रोल टंकी के पीछे आजाद नगर थाना रसड़ा जनपद बलिया उम्र करीब 22 वर्ष
2.रीना खरवार पुत्री श्री रविन्द्र खरवार निवासी छितौनी रसड़ा थाना रसड़ा जनपद बलिया हाल पता ग्राम डेहमा थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 28 वर्ष
बरामदगी का विवरण –

  1. 01 अदद बाँस का डण्डा (टुकड़ा) आला कत्ल
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
    1.उ0नि0 दिनेशचन्द्र कौशिक मय हमराह थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर