गाजीपुर:050 हजार का इनामी हत्यारोपी गिरफ्तार

गाजीपुर 24.04.2025: एसटीएफ फील्ड यूनिट वाराणसी व सैदपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 584/2012 धारा 302 भादवि में 12 वर्ष से फरार चल रहे 50000/- रुपये के इनामिया वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 24.04.2025 को एसटीएफ फील्ड यूनिट वाराणसी व प्रभारी निरीक्षक सैदपुर की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 584/2012 धारा 302 भादवि में 12 वर्ष से फरार वांछित व 50000/- रूपये के ईनामिया अभियुक्त प्रहलाद गौड़ पुत्र सुरेन्द्र गौड नि0 डहराकला थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को एकनाथपुरम बिल्डिंग पावर हाउस फुरसुंगी के पास थाना कालेपडल थाणे महाराष्ट्र में दिनांक 21.04.2025 को गिरफ्तार किया गया । जिसे ट्रांजिट रिमाण्ड पर सम्बन्धित न्यायालय से 03 दिवस की स्वीकृती प्राप्त किया गया । दिनांक 24.04.2025 को अभियुक्त प्रहलाद गौड उपरोक्त को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गाजीपुर के समक्ष पेश कर नियमानुसार जिला कारागार गाजीपुर में निरुद्ध कराया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पताः-
- प्रहलाद गौड़ पुत्र सुरेन्द्र गौड नि0 डहराकला थना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र- 36 वर्ष
आपराधिक इतिहासः-
- मु0अ0सं0 584/12 धारा 302 भादवि थाना सैदपुर गाजीपुर
- मु0अ0सं0- 330/06 धारा 302/504/506/120बी भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना सैदपुर गाजीपुर
- मु0अ0सं0- 476/06 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर
- मु0अ0सं0- 535/06 धारा- 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- प्र0नि0 योगेन्द्र सिंह मय टीम थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर
- उ0नि0 शाहजादा खान मय टीम (एसटीएफ वाराणसी)