गाजीपुर: अज्ञात वाहन से कुचल कर महिला की मौत

गाज़ीपुर: कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के चावनपुर कोडर गांव के सामने बुधवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने शव को थाने के सामने रख कर अज्ञात वाहन के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। परिजनों की मांग पर पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चावनपुर कोडर गांव निवासी 45 वर्षीय बिजलिया देवी पति सुजई राजभर बुधवार की देर रात खेत से अपने घर लौट रही थीं। इसी दौरान कासिमाबाद -यूसुफपुर मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग जबतक मौके पर पहुंचे, तब तक वाहन चालक वाहन सहित फरार हो चुका था।
घायल अवस्था में परिजनों ने बिजलिया देवी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गुरुवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।गुरुवार को मृतका के परिजन शव लेकर कासिमाबाद थाने पहुंचे और दोषी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतका के परिवार में दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। पति मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। इस मामले में कोतवाल शैलेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है और शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।