जौनपुर: चोरी के आरोप में महिला गिरफ्तार

जौनपुर 24.04.2025:पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा – निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षेण तथा प्र0नि0 कोतवाली के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 –116/ 2025 धारा 303(2) , 317(2) BNS थाना कोतवाली जौनपुर तथा मु0अ0सं0 –117/ 2025 धारा 303(2) , 317(2) BNS थाना कोतवाली जौनपुर से संबंधित फरार अभियुक्ता किरन पत्नी सुनील निवासी मछलीशहर बाजार थाना मछलीशहर थाना जौनपुर उम्र करीब 35 वर्ष जो दिनांक 24.04.2025 को समय करीब 2.30 बजे दिन में कोतवाली क्षेत्र पशु अस्पताल से वादिनी की पहचान पर कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।गिरफ्तार अभियुक्ता-
1- किरन पत्नी सुनील निवासी मछलीशहर बाजार थाना मछलीशहर थाना जौनपुर ।
अपराधिक इतिहास –
1.मु0अ0सं0 –116/ 2025 धारा 303(2) , 317(2) BNS थाना कोतवाली जौनपुर
2.मु0अ0सं0 –117/ 2025 धारा 303(2) , 317(2) BNS थाना कोतवाली जौनपुर
बरामदगी-
1.2000रु0 सम्बन्धित मु0 अ0 स0 116/25 धारा 303(2)बीएनएस करीम ज्वेलर्स पर्श मे,
2.5900 रु0 राजू ज्वेलर्स छोटा पर्श माल मसरुका सम्बन्धित मु0 अ0 स0 117/25 धारा 303(2)बीएनएस से सम्बन्धित बरामद रुपया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र थाना कोतवाली जौनपुर .
2.उ0नि0 गोपाल जी तिवारी चौकी इंचार्ज भण्डारी थाना कोतवाली जौनपुर
3.उ0नि0 सुनील वर्मा थाना कोतवाली जौनपुर
4.मा0 का0 ज्योति कुमारी थाना कोतवाली जौनपुर।