पूर्वांचल

गाजीपुर: साज़िश के तहत किया अपहरण, हुआ गिरफ्तार

जौनपुर 25.04.2025: पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्वेक्षण में थाना पवारा पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह के नेतृत्व में मु0अ0सं0-43/2025 धारा-87/61(2) बीएनएस थाना पवारा जनपद जौनपुर से सम्बन्धित अभियुक्त कल्लू यादव उर्फ विजयशंकर यादव पुत्र विद्यासागर निवासी ग्राम उंचडीह थाना पवारा जनपद जौनपुर को सजईकला बिसूई नदी पुलिया के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्याया0 के समक्ष भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.कल्लू यादव उर्फ विजयशंकर यादव पुत्र विद्यासागर निवासी ग्राम उंचडीह थाना पवारा जनपद जौनपुर।।पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0-43/2025 धारा-87/61(2) बीएनएस थाना पवारा जनपद जौनपुर।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.उ0नि0 श्री रामाश्रय प्रजापति थाना पवांरा जनपद जौनपुर।
2.हे0का0 सर्वेश कुमार थाना पवारा जनपद जौनपुर।