जौनपुर:गैर इरादतन महिला की हत्या में तीन सगे भाई गिरफ्तार

जौनपुर 25.04.2025: पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्वेक्षण में थाना केराकत पुलिस द्वारा थाना केराकत पर पंजीकृत मु0अ0स0-107/2025 धारा-115(2)/105 बीएनएस में वांछित अभियुक्तगण 1.मनोज बनवासी पुत्र राधेश्याम बनवासी 2.रमेश बनवासी पुत्र राधेश्याम बनवासी 3.भोथू उर्फ उमेश बनवासी पुत्र राधेश्याम बनवासी निवासीगण डेडुवाना थाना केराकत जनपद जौनपुर को सतीश सिंह के ईट भट्ठा रतनूपुर से गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय जौनपुर किया गया। भट्टे पर शराब पीने को लेकर तीनों भाइयों की एक अन्य मजदूर में विवाद हो रहा था अपने पति को बचाने गई नगीना देवी पर भी तीनों ने ईंट व डंडे से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल नगीना देवी की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.मनोज बनवासी पुत्र राधेश्याम बनवासी निवासी डेढूवाना थाना केराकत जौनपुर।
2.रमेश बनवासी पुत्र राधेश्याम बनवासी निवासी डेढूवाना थाना केराकत जौनपुर।
3.भोथू उर्फ उमेश बनवासी पुत्र राधेश्याम निवासी डेढूवाना थाना केराकत जौनपुर।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1.अवनीश कुमार राय प्रभारी निरीक्षक केराकत जनपद जौनपुर।
2.विजय शंकर राय निरीक्षक अपराध थाना केराकत जौनपुर।
3.हे0का0 राकेश सिंह थाना केराकत जनपद-जौनपुर।
4.का0 रामअवतार सिंह थाना केराकत जनपद जौनपुर।