ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: डंफर से कुचलकर कपड़ा दुकानदार की मौत

गाजीपुर:शहर कोतवाली के कैथवलिया और आलमपट्टी के बीच पानी टंकी के पास डंफर से कुचलकर कपड़ा दुकानदार की मौत हो गई। जबकि साथी गंभीर रूप घायल हो गया। पुलिस ने डंफर को जमानिया तिराहे से कब्जे में लेकर कोतवाली भेज दिया। वहीं शव को कब्जे में लेकर मार्च्यूरी हाउस में भेजकर हादसे की जानकारी परिजनों को दी।
नोनहरा थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी दीनानाथ राम (80) की महेशपुर चट्टी पर कपड़े की दुकान है। वह मित्र जर्नादन यादव के साथ बाइक से बाजार जा रहे थे‌। बाइक मित्र जर्नादन यादव बाइक चला रहे थे। आलमपट्टी -कैथवलिया के बीच पानी टंकी के सामने डंफर से कुचलकर दीनानाथ राम मौत हो गई। जबकि उसके साथ बैठा जर्नादन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मार्च्यूरी हाउस भेज दिया। चालक डंफर लेकर जमानिया तिराहा पहुंच गया। इधर पुलिस ने पीछा करके डंफर को पकड़ लिया। गंभीर रूप से घायल का मेडिकल कालेज अस्पताल में उपचार चल रहा है।