ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर:दो युवतियां गंगा में कूदीं,एक की मौत दुसरे को पुलिस ने बचाय

गाजीपुर 02.05.2025:  आज दिनांक 02.05.2025 को समय करीब 12.00 बजे थाना सैदपुर क्षेत्रांतर्गत गंगा नदी पर बने सैदपुर-चंदौली गंगा पुल दो लडकियों के कूदने की सूचना मिली, जिसके क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रभारी निरीक्षक सैदपुर, चौकी प्रभारी कस्बा उ0नि0 मनोज पाण्डेय व अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय नाविकों की मदद से एक लड़की को जीवित सीएचसी सैदपुर इलाज हेतु पहुंचाया गया जिसका नाम चंचल पुत्री सुरेश उम्र 18 वर्ष निवासी मोलनापुर थाना चहनियां जनपद चंदौली है। तथा दूसरी युवती सोनी पुत्री रमेश यादव उम्र 18 वर्ष निवासी मोलनापुर थाना चहनियां जनपद चंदौली जिसकी डूबने से मृत्यु हो चुकी है । जिसका शव स्थानीय गोताखोरों की मदद से निकलवाया गया, मृतका के सम्बन्ध मे नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
रेस्क्यू में सबसे अहम भूमिका कस्बा चौकी इंचार्ज उ0नि0 मनोज पाण्डेय ने निभाई, जिन्होंने एक युवती को गम्भीर अवस्था में गोद में उठाकर सैदपुर सीएचसी पहुँचाया । जिनके इस सराहनीय कार्य से न सिर्फ युवती की जान बच गई, बल्कि मानवता की मिसाल भी बन गया ।