गाजीपुर: पुलिस भर्ती के मेडिकल में 35 असफल और 13 अनुपस्थित

गाजीपुर:उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा “आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023” के अर्न्तगत घोषित चयन परिणाम के अनुसार कुल 1551 अभ्यर्थियों का चिकित्सा परीक्षण पुलिस लाइन गाजीपुर में दिनांक 22.04.2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 03.05.2025 तक पूर्ण होना सुनिश्चित हुआ था। जिसके क्रम में आज दिनांक 03.05.2025 को पुलिस लाइन गाजीपुर में अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण नामित नोडल अधिकारी एवं टीम की मौजूदगी में चिकित्सकों के पैनलों द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देशों का नियम-पूर्वक पालन करते हुए पूर्ण किया गया। कुल 1551 अभ्यर्थियों में 1503 अभ्यर्थी सफल एवं 35 अभ्यर्थी असफल घोषित हुए व 13 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस अवसर पर नोडल अधिकारी/क्षेत्राधिकारी श्री बलराम सिंह , प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, लिपिक भर्ती एवं टीम उपस्थित रहे।