गाजीपुर: स्पष्टीकरण मांगते हुए बेतन रोकने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

गाजीपुर 05 मई, 2025 : विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग अन्तर्गत योजनाओं की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना अन्तर्गत कुल 15 पत्रावलियों पर बैठक हुई। मिशन वात्सल्य के अन्तर्गत संचालित राजकीय /स्वैच्छिक संस्थाओं की व्यवस्था सुदृढ किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा मा० न्यायालय एवं विभागीय निर्देशो के क्रम में संस्थाओं का निरीक्षण करतेे हुए संस्था का संचालन किया जाए। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) तथा स्पांशरसिंप योजनान्तर्गत लम्बित पत्रावलियों का जल्द से जल्द अनुमोदन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) के अन्तर्गत क्रय किये गये लैपटाप का जनप्रतिनिधियों द्वारा यथाशीघ्र वितरण कराया जाय। योजनाओं के लम्बित पत्रावलियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी से स्पष्टीकरण मागते हुए वेतन रोकने करने का निर्देश दिया।