गाजीपुर: तमंचा के साथ शातिर गैंगस्टर एक्ट में वांछित गिरफ्तार

गाजीपुर,दिनांक 05.05.2025: अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष दुल्लहपुर के नेतृत्व आज दिनांक 05.05.25 को उ0नि0 सर्वजीत यादव मय हमराह रात्रिगस्त, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन,बार्डर चेकिंग मंसड़ी पुलिया में मामुर थे कि ग्राम मंसड़ी की तरफ से एक मो0साइकिल आती दिखाई दी, जिसे पुलिस बल द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो वाहन चालक गाड़ी को पीछे मोड़कर भागना चाहा कि पुलिस बल द्वारा तत्परता दिखाते हुए मो0साइकिल व चालक को रोक लिया गया। उक्त की जामा तलाशी में एक अदद नाजायज तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। जिसके आधार पर गिरफ्तारी करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 94/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम राजन यादव पुत्र स्व0 छतरू यादव नि0 कोटवा थाना सरांयलखन्सी जनपद मऊ दिनांक 05.05.2025 को पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम -पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त
- राजन यादव पुत्र स्व0 छतरू यादव नि0 कोटवा थाना सरांयलखन्सी जनपद मऊ उम्र 24
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक:मंसड़ी पुलिया, दिनांक 05.05.25
अपराधिक इतिहास-मु0अ0सं0-94/2025 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
- मु0अ0सं0 -64/2019 धारा- 307,41,411,414,467,468 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
- मु0अ0सं0-643/2019 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
- मु0अ0सं0-51/2018 धारा-392,411 भादवि थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
- मु0अ0सं0-55/2018 धारा-307 भादवि थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
- मु0अ0सं0-57/2018 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
- मु0अ0सं0-99/2018 धारा-3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाजविरोधी क्रियाकलाप(निवारण) अधि0 थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
बरामदगी का विवरण –
एक अदद नाजायज तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम- - SO कृष्ण प्रताप सिंह मय हमराह थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
- उ0नि0 सर्वजीत यादव मय हमराह थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर