गाजीपुर: मांग भर महिलाओं ने मनाया आपरेशन सिंदूर का जश्न

गाजीपुर: सैदपुर ब्लाक के अहलादपुर गांव में महिलाओं में ऑपरेशन सिंदूर का जमकर जश्न मनाया। महिलाओं ने अपनी मांग में सिंदूर लगा एक दूसरे को बधाई दी। ऑपरेशन सिंदूर में सेना को मिली सफलता के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। लोग अलग अलग तरीके से इस विजयी जश्न को मना रहे हैं। कोई आतिशबाजी कर रहा है तो कोई मिठाई खिला रहा है। तो कोई तिरंगा लहराकर गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दे रहा है। अहलादपुर गांव में भाजपा की महिला नेता सुचिता यादव के नेतृत्व में दर्जनभर महिलाओं में ऑपरेशन सिंदूर का जश्न एक दूसरे की मांग में सिंदूर भरकर मनाया। महिलाओं का कहना है कि पाकिस्तान परस्त आतंकवादी नहीं सुधरे तो भारतीय सेना एक दिन पाकिस्तान पर कब्जा कर लेगी। उस दिन भारत की महिलाएं इस्लामाबाद में सिंदूर खेलने जाएंगी। वहीं कुछ महिलाओं का कहना है कि जब तक मोदी और योगी है तब तक सब कुछ मुमकिन है। पीएम मोदी ने देश से जो वादा किया था उसे पूरा किया है। सुचिता यादव ने कहा कि भारतीय नारियां पौराणिक काल से ही शौर्यवान रहीं है। दानवों के दमन के लिए कभी दुर्गा, काली और चामुंडा देवी बन अवतरित होतीं रहीं है। आज भी नापाक आतंकियों का दमन करने के लिए सरकार और सेना ने नारीशक्ति व्योमिका सिंह और सोफिया कुरैशी को जिम्मा सौंपा। दोनों वीरांगनाओं में पूरी दुनिया को नारीशक्ति के सामर्थ्य और शक्ति से परिचित कराया है। दुनिया भर को भारतीय नारी के सिंदूर की कीमत को समझाया है। नीलमणि देवी, मुन्नी देवी, सावित्री, रिंकू देवी, बबिता, अनिता रहीं।