पूर्वांचल

चन्दौली: गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

चन्दौली दिनांक 12.05.2025: श्री आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा जनपद में गाँजे की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण/वांछित की गिरफ्तारी एवम् जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी पं.दी.द.उ.नगर राजीव सिसौदिया के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पचफेड़वाँ रिंग रोड के नीचे वाराणसी चन्दौली हाईवे के किनारे सर्विस लेन के पास से एक व्यक्ति को एक पिट्ठू बैग में लिये 1 किलो 265 ग्राम अवैध गाँजा के साथ दिनांक 11.05.2025 को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुअ0सं0 150/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ विवरण-
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मै काफी समय से बिहार झारखण्ड से गाँजा खरीद कर लाता हूँ तथा आस-पास के क्षेत्रों में पुड़िया बनाकर घूम-घूमकर उँचे दामो में बेचता हूँ । इस धंधे में मुझे काफी मुनाफा हो जाता है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.रोहित कुमार बिन्द पुत्र मुरारी बिन्द निवासी मोहम्मदपुर पचफेड़वाँ थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र 23 वर्ष

अपराधिक इतिहास-
1.मुअ0सं0 150/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।     विवरण बरामदगी –
1.पिट्ठू बैंग से 1 किलो 265 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद किया गया

गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।2.उ0नि0 अनिल कुमार यादव चौकी प्रभारी आलूमील थाना अलीनगर जनपद चन्दौली3.हे0का0 कमलेश पाण्डेय थाना अलीनगर जनपद चन्दौली4.हे0का0 रोशन यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली5.का अली अहमद थाना अलीनगर जनपद चन्दौली