गाजीपुर: आखिर सरकारी योजनाओं को पलीता लगा रहे प्रधान और सचिव

गाजीपुर: मनिहारी विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा हरधना (लालपुरहरी) इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। सरकार द्वारा हर ग्राम सभा में पंचायत भवन बनाने का आदेश दिया गया था, ताकि सभी ग्राम वासियों को उनके गांव में ही सरकार द्वारा चलाई जा रही हर योजना का लाभ मिल सके लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा जम कर भ्रष्टाचार करने का मामला प्रकाश में आया है। तालाबंद पंचायत भवन कई दिनों से देख रहा ग्रामीणों की राह ताकि कोई सज्जन व्यक्ति आए और मुझे इस बंद ताले से मुक्ति दिलाए ताकि मैं अपनी आवाज को गांव से लेकर लखनऊ तक पहुंचाऊ और मुख्यमंत्री से गुहार लगाऊंगा की बंद ताले में रहने से मुझे घुटन महसूस होती है। मुझे ऐसी जगह नहीं रहना है। जब इस दर्द भरी दास्तां को देखने के लिए मीडिया गांव में पहुंची तो पता चला कि पंचायत भवन बना तो है, लेकिन हमेशा बंद ही रहता है। मौके पर देखा गया तो अंदर कोई समान ही नजर नहीं आया ,आखिर स्थानीय लोगों को कैसे सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ मिलता होगा। वर्तमान ग्राम प्रधान पावरू यादव ने पंचायत भवन के नाम पर लाखों रुपए उतार कर बैठ गए और यही नहीं सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय के नाम पर भी लाखों रुपए गबन करने का मामला सामने आ रहा है। आखिर इन भ्रष्टाचारियों पर कब कार्रवाई की जाएगी। जब इस फर्जीवाड़े की जानकारी खण्ड विकास अधिकारी अरविंद यादव को दी गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। एडीओ पंचायत से जांच करा कर संबंधित के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। वही एडीओ पंचायत सिकंदर राजभर ने बताया कि तालाबंद पंचायत भवन की खबर चल रही है। जांच मुझे ही मिली है। हर पहलू से जांच कर रिपोर्ट लगाकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा।