चन्दौली:30 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार

चन्दौली:पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आईपीएस) व क्षेत्राधिकारी PDDU नगर राजीव सिसोदिया के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.05.2025 को समय करीब 00.45 बजे मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान पचफेड़वा रिंग रोड के पास से दो अभियुक्तों क गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
1-समीर अहमद पुत्र असगर निवासी मोहल्ला थाना चौक थाना नगर थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार उम्र 22 वर्ष
2-बिट्टू कुमार पुत्र अनिल प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम नवरतन बाजार थाना नगर थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई। समीर अहमद एक पिट्ठू बैग व एक झोला बरामद हुआ। पिट्ठू बैग को खोलकर देखा गया तो 08 बोतल फुल ब्लेण्डर प्राइड प्रत्येक मात्रा 750 ml, तथा 08 बोतल हाफ ब्लेण्डर प्राइड प्रत्येक बोतल मात्रा 375 ml तथा झोले से 07 बोतल फुल ब्लेण्डर प्राइड प्रत्येक मात्रा 750ml व 11 बोतल हाफ ब्लेण्डर प्राइड प्रत्येक बोतल मात्रा 375 ml बरामद हुआ
बिट्टू कुमार के कब्जे से 01 बोरी मे रखा हुआ शराब बरामद हुआ जिसमे 08 बोतल फुल ब्लेण्डर प्राइड व 16 बोतल हफ ब्लेण्डर प्राइड प्रत्येक मात्रा 375 ml बरामद हुआ।गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 154/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
समीर अहमद पुत्र असगर निवासी मोहल्ला थाना चौक थाना नगर थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार उम्र 22 वर्ष
बिट्टू कुमार पुत्र अनिल प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम नवरतन बाजार थाना नगर थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार उम्र 23 वर्ष
पंजीकृत अभियोग का विवरण–
मु.अ.सं. 154/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम अधिनियम थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।बरामदगी का दिनांक, समय व स्थान –दिनांक – 17.05.2025,समय -00.45 बजे
स्थान – पचफेड़वा रिंग रोड के पास से थाना अलीनगर जनपद चन्दौली। विवरण बरामदगी-
बलेण्डर प्राइड 23 बोतल फुल प्रत्येक बोतल मात्रा 750 ml व 35 बोतल हाफ प्रत्येक बोतल मात्रा 375ml कुल
मात्रा 30.375 लीटर
बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 30 हजार आंकी गयी है ।गिरफ्तारी / बरामदगी में शामिल पुलिस टीम-
विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।उ0नि0 अनिल कुमार यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।का0 प्रवेश सिह सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।