ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: ब्रेकिंग न्यूज- शातिर पशु तस्कर मुठभेड़ में घायल व गिरफ्तार

गाजीपुर,दिनांक 21.05.2025: दिनांक 21.05.2025 को पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद में विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा की जा रही थी । इसी क्रम में थानाध्यक्ष रेवतीपुर मय टीम नगसर तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे कि सामने से एक पिकअप वाहन आता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो वाहन चालक वाहन को पुलिस टीम पर चढ़ने का प्रयास करते हुए गहमर चौंसा की तरफ भागने लगा। थानाध्यक्ष रेवतीपुर द्वारा जरिये आर टी सेट सूचना देते हुए घेराबंदी करने के लिए पिकअप का पीछा किया। उक्त सूचना को सही मानते हुए प्रभारी निरीक्षक गहमर द्वारा उक्त वाहन को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई। करहिया मोड़ के पास सामने से खुद को घिरा देख बदमाश द्वारा पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नीयत से देशी तमंचे से 1 राउंड फायर किया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ संतुलित जवाबी कार्रवाई में फायर किया गया तो एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी भदौरा भेजा जा रहा है। एक अन्य बदमाश पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार /घायल अभियुक्तों का नाम पता-

  1. इरशाद पुत्र जुमराती निवासी ताजपुर कुर्रा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर उम्र 36 वर्ष । (घायल अभियुक्त)
  2. असगर पुत्र रविऊवल अंसारी उम्र 22 ग्राम ताजपुर कुर्रा थाना दिलदारनगर जनपद गाज़ीपुर(गिरफ्तार)

बरामदगी –

  1. 01 अदद देसी तमंचा 315 बोर
  2. 1 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
  3. 1 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
  4. 5 राशि गोवंस
  5. 1 अदद पिकअप वाहन

गिरफ्तार /घायल अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 353/24धारा 8/20 NDPS एक्ट थाना जमानिया जनपद गाज़ीपुर
2.मु0अ0सं0 76 /25 धारा 3/25 आर्म्स ACTथाना दिलदारनगर जनपद गाज़ीपुर

  1. मु0अ0सं0 131/ 19 धारा 3/5A/8 /11 गोवध निवारण अधिनियम 307 IPC 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भुडकुड़ा जनपद गाज़ीपुर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
  2. प्रभारी निरीक्षक गहमर मय टीम थाना गहमर जनपद गाजीपुर
  3. थानाध्यक्ष रेवतीपुर मय टीम थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर