ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: परिजनों व ग्रामीणों के करूण क्रंदन से फटा आसमान का कलेजा

गाजीपुर : जनपद के मरदह थाना अंतर्गत आने वाले नरवर गांव में सुबह कशीदास पूजन की तैयारी पूरे जोर-शोर चल रहा था उसी दौरान प्रातः 9-10 बजे के लगभग हुए विद्युत स्पर्श का भीषण हादसा चार परिवारों के लिए कभी न भरने वाला ज़ख्म बन गया। हरे बांस को हाई वोल्टेज विद्युत तार के संपर्क में आने से गांव के चार होनहार युवक 1. छोटेलाल यादव (35 वर्ष) 2. रविंद्र यादव उर्फ कल्लू (29 वर्ष) 3. गोरख यादव (23 वर्ष) 4. अमन यादव (19 वर्ष) जो सभी निवासी नरवर  गाजीपुर की घटनास्थल पर ही दुःखद मृत्यु हो गई और तीन नौजवान कभी भी जीवन और मृत्यु से संघर्षरत है।

इस अपूरणीय क्षति पर सभी राजनीतिक दलों के लोगों ने नरवर गांव पहुँच कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
साथ ही राजागंज श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार में हजारों लोगों ने सम्मिलित होकर शोक-संवेदना प्रकट की।

इस हृदय विदारक दृश्य को देखकर परिजनों सहित ग्रामीणों व शोकं संवेदना व्यक्त करने वालों कलेजा मुंह को आ गया। एक साथ एक ही गांव के चार युवाओं की एक साथ अंतिम विदाई  किसी भी संवेदनशील मन को भीतर तक झकझोर देने वाला था। परिवारों का क्रंदन, ग्रामीणों की आंखों में आंसू और हर ओर पसरा मातम शब्द कम पड़ जाते हैं इस पीड़ा को बयां करने में।

ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवारजनों को इस असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।