चन्दौली:017 लाख की शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार

चन्दौली 22 मई 2025: पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद मे शराब तस्करी व मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव सिसौदिया के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगनराज सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना मुगलसराय पुलिस टीम को दिनांक 21.05.2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि छित्तमपूर की तरफ से 01टाटा मैजिक वाहन से शराब की तस्करी करके बिहार ले जाया जा रहा है। मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा ग्राम कुण्डेखुर्द जाने वाले रास्ते से 50 मीटर आगे छित्तमपुर वाली रोड पर चेकिंग के दौरान 1. विपिन जायसवाल पुत्र ओमप्रकाश जायसवाल नि. मैनाताली थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 37 वर्ष व 2.अभिषेक यादव पुत्र स्व0 अशोक यादव निवासी ग्राम लिझरी अदलहाट, मिर्जापुर उम्र करीब 23 वर्ष के कब्जें से 01 टाटा मैजिक वाहन सं0 UP67AT2838 में 1.आफ्टर डार्क ब्लू कुल 56 पेटी, प्रत्येक पेटी में 48 पीस, 1 पीस की मात्रा 180 ML कुल 483.84 लीटर 2.रायल स्टेज कुल 44 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 बोतल प्रत्येक बोतल की धारिता 750 ML कुल 396 लीटर 3.सिग्नेचर रेड एज बिस्की की 10 पेटी एक पेटी में कुल 12 बोतल प्रत्येक बोतल 750 ML कुल 90 लीटर अंग्रेजी शराब कुल 110 पेटी(कार्टून) में शराब 969.4 लीटर अवैध शराब की बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना मुगलसराय पर मु0अ0सं0 277/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता अभियुक्तगण-
- विपिन जायसवाल पुत्र ओमप्रकाश जायसवाल नि. मैनाताली कस्बा मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 37 वर्ष
- अभिषेक यादव पुत्र स्व0 अशोक यादव निवासी ग्राम लिझरी अदलहाट, मिर्जापुर उम्र करीब 23 वर्ष
पंजीकृत अभियोग-
- 277/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
विवरण बरामदगी-
- 01टाटा मैजिक जिसका रजि0न0 UP67AT2838
- कुल 110 पेटी(कार्टून) में आफ्टर डार्क ब्लू कुल 56 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 पीस, 1 पीस की मात्रा 180 ML कुल 483.84 लीटर 2.रायल स्टेज कुल 44 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 बोतल प्रत्येक बोतल की धारिता 750 ML कुल 396 लीटर 3.सिग्नेचर रेड एज बिस्की की 10 पेटी एक पेटी में कुल 12 बोतल प्रत्येक बोतल 750 ML कुल 90 लीटर अंग्रेजी शराब , कुल कुल 110 पेटी(कार्टून) में शराब 969.4 लीटर अवैध अग्रेजी शराब
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
2.उ0नि0 अजय कुमार चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
3.उ0नि0 संजय ओझा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
4.हे0का0 अभिषेक दूबे थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
5.का0 अमित कुमारयादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
6.हे0का0 अभिषेक सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
7.हे0का0 सुरेन्द्र कुमार थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली