गाजीपुर:पास मशीन के माध्यम से किया जायेगा उर्वरक वितरण-जिलाधिकारी

गाजीपुर 01जुलाई,2025 : जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा खरीफ अभियान 2025-26 में उर्वरक की कालाबाजारी एवं ओवर रेटिंग पर नियन्त्रण हेतु प्रत्येक विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारियों को सम्बन्धित क्षेत्र के उर्वरक बिकी केन्द्रों का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उर्वरक आवंटन एवं प्रेषण के उपरान्त नोडल अधिकारी के सत्यापन के बाद ही पॉस मशीन के माध्यम से उर्वरक वितरण किया जायेगा। दिनांक 30.06.2025 को कृषकों की मांग के अनुसार विशेषकर तहसील सदर, सैदपुर एवं जखनियां के धान फसल वाले क्षेत्रों के 79 उर्वरक बिकी केन्द्रों में 922.250 मै०टन यूरिया का आवंटन किया गया है। जनपद को दिनांक 03.07.2025 तक 1300.000 मै०टन डी०ए०पी० की रैंक प्राप्त होने की सम्भावना है जिसका जिलाधिकारी से आवंटन करा कर समितियों को नियमानुसार प्रेषित किया जायेगा। सहकारिता विभाग की कुल 195 समितियों में 75 सचिव कार्यरत है, जो रोस्टरवार समितियों पर उपस्थित रहकर उर्वरक वितरण का कार्य करते है। समितियों पर उपस्थित रहने के दिन एवं उर्वरक उपलब्धता एवं वितरण से सम्बन्धित किसी भी शिकायत के लिए समिति मुख्यालय पर सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी का मो० नं० अंकित कराया गया है।