गाजीपुर: पुलिस की गोली से तीन बदमाश घायल, गिरफ्तार

गाजीपुर, 02.07.2025: थाना खानपुर व थाना सैदपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र में फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाला 25000/-रु0 का इनामिया व दो अन्य शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 02 अदद देसी तमंचा .315 बोर, 01अदद देसी तमंचा .312 बोर, 03 अदद खोखा कारतूस, 05 अदद जिन्दा कारतूस बरामद ।
दिनांक 02.07.2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद के विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा की जा रही थी । इसी क्रम में थानाध्यक्ष खानपुर मय टीम पोखरा मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे कि सामने से एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति बिना हेलमेट भुझउआ की तरफ से चले आ रहे थे । जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल पुलिस टीम पर चढ़ने का प्रयास करते हुए बिहारीगंज डगरा की तरफ भागने लगे। थानाध्यक्ष खानपुर द्वारा उक्त व्यक्तियों का पीछा करते हुए जरिये आरटी सेट कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए जरिये दूरभाष थाना प्रभारी सैदपुर को सूचित कर उक्त व्यक्तिओ को सामने से घेराबंदी कर पकड़ने के लिए कहा गया । उक्त सूचना को सही मानते हुए प्रभारी निरीक्षक सैदपुर मय टीम द्वारा उक्त व्यक्तियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई | बूढीपुर मोड़ पर सामने से खुद को घिरा देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नियत से देशी तमंचे से 03 राउंड फायर किया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ संतुलित जवाबी कार्रवाई में फायर किया गया तो तीनो बदमाशों के पैरो में गोली लगी। घायल बदमाशो को प्राथमिक उपचार हेतु CHC खानपुर भेजा जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम क्रमशः 1. अविनाश यादव पुत्र स्वर्गीय भरत यादव निवासी ग्राम कूड़ालंबी थाना खानपुर 2. विकास उर्फ करिया यादव पुत्र रामकुँअर निवासी ग्राम नरकटा फोक थाना चन्दवक जिला जौनपुर 3. देवेंद्र चौहान उर्फ कल्लू चौहान पुत्र वीरेंद्र चौहान ग्राम कैंथवलिया थाना खानपुर बताया । पुलिस टीम पर गोली चलाने का कारण पूछने पर बताया, साहब हम लोग मुकदमे में वांछित अभियुक्त हैं। पकडे ना जाये इसलिए फायर किये।
घायल /गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास-
1. अविनाश यादव पुत्र स्वर्गीय भरत यादव ग्राम कूड़ालंबी थाना खानपुर
- मु0अ0सं0 102/24धारा 323 325 392 504 506 IPC थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़
- मु0अ0सं0 168/21धारा 307 323 34 IPC व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना खानपुर जनपद गाज़ीपुर
- मु0अ0सं0 191/25धारा 109(1) बंस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खानपुर जनपद गाज़ीपुर
2. विकास उर्फ करिया यादव पुत्र रामकुँअर ग्राम नरकटा फोक थाना चन्दवक जिला जौनपुर - मु0अ0सं0 191/25धारा 109(1) बंस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खानपुर जनपद गाज़ीपुर
- मु0अ0सं0 06/24धारा 308 323 325 504 506 ipcथाना खानपुर जनपद गाज़ीपुर
3. देवेंद्र चौहान उर्फ कल्लू चौहान पुत्र वीरेंद्र चौहान ग्राम कैंथवलिया थाना खानपुर
- मु0अ0सं0 191/25धारा 109(1) बंस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खानपुर जनपद गाज़ीपुर
- मु0अ0सं0 08/24धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खानपुर जनपद गाज़ीपुर
- मु0अ0सं0 123/24धारा 115(2) 117(2) 351(3) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खानपुर जनपद गाज़ीपुर
बरामदगी – - 02अदद देसी तमंचा 315 बोर
- 01 अदद देशी तमंचा 312 बोर
- 03 अदद खोखा कारतूस
- 05 अदद जिन्दा कारतूस
- 01 अदद मोटरसाइकिल गिरफ्तार करने वाली टीम-
- प्रभारी निरीक्षक सैदपुर मय टीम जनपद गाजीपुर
- थानाध्यक्ष खानपुर मय टीम जनपद गाजीपुर