ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर:32 पेटी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर 3 अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 03.07.2025 को उ0नि0 श्री अरुण पाण्डेय मय हमराह के क्षेत्र मे मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर देवढी पुलिया से आगे दाउदपुर तिराहा के पास से अभियुक्त विवेक कुमार पुत्र लल्लन राम निवासी मौनिया बिगहा (डालमिया नगर) थाना डेहरी जनपद रोहतास बिहार उम्र करीब 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 32 पेटी में 1440 पाऊच देशी शराब ब्ल्यू लाईम 01 अदद वाहन बोलेरो न्यू नं0 BR 24AM 0286 बरामद हुआ। अभियुक्त के विरूद्ध थाना जमानियाँ गाजीपुर पर मु0अ0सं0 254/2025 धारा 60/72 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
1.विवेक कुमार पुत्र लल्लन राम निवासी मौनिया बिगहा (डालमिया नगर) थाना डेहरी जनपद रोहतास बिहार उम्र करीब 27 वर्ष
बरामदगी-
32 पेटी में 1440 पाऊच देशी शराब ब्ल्यू लाईम
01 अदद वाहन बोलेरो न्यू नं0 BR 24AM 0286
आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0 254/2025 धारा 60/72 आबकारी अधि0 थाना जमानिया गाजीपुर
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
  2. उ0नि0 श्री अरुण पाण्डेय मय हमराह थाना जमानिया जनपद गाजीपुर