ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: उपजिलाधिकारी ने व्यक्त किया नाराजगी

गाजीपुर 03 जुलाई, 2025 :जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 03.07.2025 को उपजिलाधिकारी सदर मनोज पाठक द्वारा नगर पालिका गाजीपुर के वार्ड नं0 01 का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड मे साफ-सफाई, कुड़ा उढान, नालियो की सफाई व जल निकासी की समस्या संतोषजनक न पाये जाने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई निरीक्षक को फटकार लगाई तथा वार्ड मे जल्द से जल्द साफ-सफाई व जल निकासी की समस्या को दूर करते हुए वार्ड्र मे प्रतिदिन कुड़ा उठान का निर्देश दिया। मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका डा0 धीरेन्द्र कुमार राय,एंव अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।