अन्य खबरें

गाजीपुर: 17 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

गाजीपुर,5 जुलाई 25: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 05.07.2025 को थानाध्यक्ष अभिराज सरोज मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम नगसर मीर राय से 03 नफर अभियुक्तगण 1. अमित कुमार पुत्र सुबोध 2. अखिलेश यादव पुत्र कमला राम 3. बबिता देवी पत्नी देवानन्द को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से गाडी हुण्डई सेंट्रो कार में 17 पेटी अंग्रेजी शराब 8PM पाउच कुल मात्रा 146.88 लीटर व 02 अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ । अवैध शराब व गाडी की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 34/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता – 1. अमित कुमार पुत्र सुबोध निवासी ग्राम बाढ थाना बाढ जिला पटना बिहार

  1. अखिलेश यादव पुत्र कमला राम निवासी गिन्नी चक बास के टाल चौराहा बैकुण्ठपुर थाना खुसरूपुर जिला पटना बिहार
  2. बबिता देवी पत्नी देवानन्द निवासी ग्राम पोकवलिया थाना अवतार नगर जिला छपरा (बिहार )
    अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-
    मु0अ0सं0 34/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम थाना नगसरहाल्ट जनपद गाजीपुर
    गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
  3. थानाध्यक्ष अभिराज सरोज मय हमराह थाना नगसर हाल्ट जनपद गाजीपुर