जल्द धनाढ्य बनने के लिए , बना शराब तस्कर -विरनो ,गाजीपुर

गाजीपुर- पैसे की हवस आदमी को क्या से क्या बना देती है इस का ताजा उदाहरण मरदह निवासी सुडडू यादव है। मरदह निवासी सुड्डू यादव की कहोतरी,अनौनी,मरदह तथा नन्दगंज मे सरकारी देशी शराब की दुकानें है। एस०ओ० विरनो ने मुखबिर से जानकारी मिलने पर आज कहोतरी स्थित देशी शराब की दुकान पर छापा मारा तो वहां नकली शराब बनाने के रसायन, भारी संख्या मे खाली सीसी,ढक्कन, नन्दगंज डिस्टीलरी के रैपर पुलिस को बरामद हुआ। एस०ओ० विरनो ने मौके से सुड्डू के तीन सहयोगी जितेन्द्र यादव,रामप्रवेश यादव निवासी मरदह और पप्पु यादव निवासी दुर्गशी थाना मरदह को गिरफ्तार कर लिया। सुडडू मौके से फरार होने मे कामयाब रहा। सड्डू यादव सपा समर्थित हो कर जिलापंचायत सदस्य का चुनाव भी लड चूका है।

Leave a Reply