Azamgarh news:पुलिस ने मुठभेड़ में किया लूटेरे को लंगडा

आजमगढ़-जनपद की पुलिस ने तरवां थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है, पुलिस की इस कार्रवाई में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है, बदमाश के पास से पुलिस ने एक अदद तमंचा, 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस, 03 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। थानाध्यक्ष तरवां हमराहियों के साथ, परमानपुर बाजार में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि तीन शातिर किस्म के लुटेरे जिनका मुख्य कार्य सर्राफा व्यवसायियों को दुकान बन्द कर घर जाते समय रास्ते में लूट की घटना को अंजाम देते हैं, इस समय लूट के उद्देश्य से पकड़ी बाजार से मुड़ेहरी गांव की तरफ सड़क के रास्ते काले रंग की स्प्लेण्डर प्रो मोटर साइकिल से आ रहे है।लूट की घटना को अंजाम दे सकते है। इस सूचना पर तत्काल क्षेत्र में मौजुद उ0नि0 जावेद अख्तर मय हमराह को चेकिंग हेतु निर्देशित करते हुए थानाध्यक्ष तरवां पकड़ी तिराहे के पास पकड़ी जाने वाले सड़क पर बीचो बीच सरकारी गाड़ी खड़ी कर संदिग्ध ब्यक्तियो संदिग्ध वाहनो की चेकिंग शुरू किया, इसी दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार तीन ब्यक्ति आते हुए दिखायी दिये टार्च की रोशनी के माध्यम से इशारा करके रोकने का प्रयास किया तो तेजी से पीछे मुड़कर भागना चाहे कि मोटर साइकिल फिसलकर गिर गयी, इस दौरान तीनो बदमाशो द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया, पुलिस की चेतावनी के पश्चात भी बदमाश ने पुलिस बल पर पुनःफायर किया पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की गयी जिसमें एक बदमाश को बायें पैर में गोली लगी है, उपचार हेतु घायल अभियुक्त को सीएचसी तरवां भेजा गया। शेष दो बदमाश पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग से भयभीत होकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ मे बदमाश द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा दिल्ली तथा आजमगढ़ में लूट की घटनाओ को पूर्व में कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली तिहाड़ जेल से छूटकर के आया हूँ। अपने साथियों के साथ सर्राफा व्यवसाईयोंके साथ लूट करने के उद्देश्य से पकड़ी बाजार आया हुआ था, कि बीच में पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त– चन्द्रमा प्रसाद पुत्र जयन्त्री प्रसाद निवासी ग्राम कोइलारी खुर्द थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ का निवासी है।