गाजीपुर: कुछ ही माह पूर्व जखनिया ब्लॉक में आए खंड विकास अधिकारी यशवंत कुमार द्वारा कराए जा रहे कार्यो तथा ग्राम प्रधानों के बीच सामंजस्य बैठाकर प्रत्येक ग्राम सभाओं में विकास कार्यों का एक नया आयाम प्रतिस्थापित होता जा रहा है। विकासखंड के प्रत्येक ग्राम सभाओं के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं गांव के अंतिम लाभार्थी तक पहुंच रही है। यह बात लाभार्थी अपनी जुबानी बयां कर रहे हैं।इतना ही नहीं सालों से जखनिया तहसील मुख्य मार्ग जर्जर और नाले में तब्दील था सड़कों पर घुटने तक पानी लगा रहता था।आए दिन कोई न कोई दुर्घटना का शिकार होता रहता था। यहां के आमजन, समाजसेवी सहित तमाम लोग समय-समय पर आवाज उठाते रहे, लेकिन किसी जनप्रतिनिधि तथा शीर्षस्थ अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगा। तत्कालीन नवागत खंड विकास अधिकारी यशवंत कुमार ने ग्राम प्रधानों के साथ सामंजस्य बैठाकर सैकड़ों टाली ईंट, टुकडी व मिट्टी गिरवाकर सड़क को समतलीकरण कराया। तहसील क्षेत्र की आम जनता ने खंड विकास अधिकारी के कार्य की भूरी भूरी सराहना की।और कहा कि ऐसे अधिकारी कभी-कभी मिलते हैं। कुछ समाजसेवी संगठनों ने यहां तक कहा कि अगर ऐसे अधिकारी इस विकासखंड का नेतृत्व करेंगे तो जखनिया विकासखंड जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट विकास खंडों में शुमार होगा तथा अन्य अधिकारियों के लिए नसीहत साबित होगा।
