Ghazipur:करोड़ों की नशीली दवा के साथ युवक गिरफ्तार

गाजीपुर-अभी तक अपना जनपद गाजीपुर हेरोइन की तस्करी के लिए कुख्यात था लेकिन लगता है आने वाले दिनों मे अपना गाजीपुर ड्रग तस्करी के लिए भी कुख्यात हो तो किसी को आश्चर्य नही होना चाहिए।बिगत दिनों वुधवार को सुहवल थाने की पुलिस भनक भी नहीं हुई और नारकोटिक्स विभाग की टीम ने सुहवल थाना क्षेत्र के एक गांव में छापेमारी कर करोड़ों रुपए की प्रतिबंधित दवाओं के साथ एक युवक को धर दबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स विभाग के अधीक्षक एसके सिंह और उनकी टीम को सूचना मिली थी कि सुहवल थाना क्षेत्र में नशीली दवाओं का अवैध कारोबार जमकर फल फूल रहा है। इसके बाद नारकोटिक्स विभाग की टीम ने कुछ दिनों पूर्व अपने मुखबिरों का जाल क्षेत्र मे फैला दिया।मुखबिरों की सटीक सूचना पर बुधवार की सुबह सुहवल थाना क्षेत्र के रामपुर मिल्की गांव नारकोटिक्स विभाग की टीम पहुंची वहां से टीम ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं के कारोबार में लिप्त टिंकू उर्फ पंकज यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक से जब टीम द्वारा कड़ी पूछताछ की गई तो उसकी निशानदेही पर एक स्थान से एक करोड़ की नशीली दवाएं बरामद हुई। इससे पहले भी सुहवल थाना क्षेत्र के ही गरूआमकसूदपुर में भी वर्ष 2022 की जुलाई माह में नारकोटिक्स विभाग की टीम ने एक दवा की दुकान पर छापेमारी कर करीब 50 लाख की नशीली दवाएं पकड़ा था।सबसे ताज्जुब की बात तो यह है कि नारकोटिक्स विभाग की छापेमारी की भनक तक सुहवल पुलिस को नहीं लगी। अभी तक तो जनपद हेरोइन की तस्करी के लिए ही बदनाम था लेकिन आने वाले दिनों में यदि नेशनल और इंटरनेशनल ड्रग तस्करों की गिरफ्तारी जनपद गाजीपुर से होती है तो किसी को ताजुब नहीं होना चाहिए।युवक को गिरफ्तार करने वाली नारकोटिक्स विभाग की टीम में वरिष्ठ निरीक्षक केके श्रीवास्तव, निरीक्षक रवि रंजन,उप निरीक्षक रुचि शर्मा, कुलदीप ,लक्ष्मी शंकर, सुरेश कुमार आदि लोग शामिल रहे।