गाजीपुर-समर्पण नामक विकलांग कल्याण के लिए संचालित संस्था की सर्वे सर्वा एवं राजेश्वरी बिकलांग विद्यालय एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र की संचालिका सविता सिंह को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर हरिद्वार में सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य है कि सविता सिंह दोनों पैरों से खुद एक दिव्यांग महिला हैं लेकिन दिव्यांगों को आगे बढ़ाने के लिए और उनकी शिक्षा दीक्षा के लिए राजेश्वरी विकलांग विद्यालय की स्थापना कई वर्ष पूर्व उन्होंने अपने आवास शास्त्री नगर गाजीपुर में किया। इस संस्था की एक इकाई फतेहुल्लहपुर में भी खुल हुई है। उनके संस्थान में सैकड़ों मूक बधिर व मानसिक रूप से मंद बालक बालिकाएं शिक्षा के साथ तकनीकी कौशल का ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। 3 दिसंबर विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर उन्हें हरिद्वार में मुख्य अतिथि स्वमी चिदानंद सरस्वती एवं इंदिरा उदयन इंडोनेशिया के द्वारा संयुक्त रूप से दिव्यांग जन गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।इससे पूर्व भी सविता सिंह को दिव्यांगों की सेवा के लिए लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए कई बार सम्मानित किया जा चुका है। इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 3 दिसंबर वर्ष 2017 मे किया गया सम्मान तथा प्रख्यात संगीतकार ए.आर.रहमान के कर कमलों द्वारा सम्मान मिल चुका है। गाजीपुर जनपद के गोहदा गांव निवासी सविता सिंह काफी संघर्षों के बाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर से स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त किया। इसके बाद जनपद के ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में अकाउंटेंट के पद पर वर्तमान समय में कार्यरत है।
