Ghazipur दोनों आंखों की दिव्यांग महिला के साथ कोटेदार का घृणित व्यवहार

410

गाजीपुर-आज सायंकाल 7 बजे के लगभग मैं फूलचन्द सिंह एस के प्रेस के व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेजों को देख रहा था तो यह मैसेज मुझे दिखा जिसे मै जस का तस अपने न्यूज पोर्टल गाजीपुर टुडे पर लगा रहा हुँ-सर्व समाज विकास मंच एवं जनकल्याण विकलांग सेवा समिति की महिला प्रकोष्ठ विकलांग 100% नेत्रहीन प्रदेश अध्यक्ष रंभा देवी ग्राम दिला ताल भीतर को कोटेदार द्वारा विकलांगता को संबोधित करते हुए प्रताड़ित करने वाले के खिलाफ कोटेदार की खुली जांच कर दोषी पाए जाने पर तत्काल जेल भेजा जाए। जिसकी तहसील के जिम्मेदार अधिकारी आदरणीय उप जिलाधिकारी महोदय जी के नेतृत्व में जांच होगी तब भी न्याय न मिलने पर जिलाधिकारी महोदय गाजीपुर के सम्मान में यह 100 परसेंट कि नेत्रहीन महिला कफन ओढ़ कर परमपिता परमेश्वर भगवान स्वरूप अपने घर पर धरने पर बैठेगी। हमारा कहना है कि अगर हम दोषी हैं तो हमें फांसी की सजा दी जाए अगर विपक्षी दोषी है तो उसे फांसी की सजा दी जाए दूध पानी का न्याय न मिलने पर जिलाधिकारी महोदय जी एवं पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक महोदय गाजीपुर दोनों व्यक्ति बहुत अच्छे आदमी हैं सूज भुज के अधिकारी हैं शायद पूर्व कप्तान महोदय आदरणीय राम बदन सिंह जी जैसे हो पूर्ति अधिकारी के बच्चे की तबीयत खराब होने की वजह से यह कार्यक्रम निरस्त किया जा रहा है बच्चे की तबीयत ठीक होने पर यह जांच होगी आदरणीय जिलाधिकारी महोदय गाजीपुर इमानदार और मेहनती लगन शील हैं यह मैं व्हाट्सएप फेसबुक मीडिया बंधुओं के माध्यम से देखते हैं आदरणीय पूर्व पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक महोदय आदरणीय राम बदन सिंह जी को दिल की गहराइयों से प्रणाम करता हूं आप अपने लोगों से अपेक्षा रखता हूं कि आप लोग मुझे आशीर्वाद दें और दूध पानी का न्याय हो आदरणीय हमारे मुख्यमंत्री जी बहुत इमानदार कर्मठ तपस्वी महापुरुष हम आपसे उम्मीद विश्वास रखते हैं कि दोषी को दंड होना चाहिए आप सभी को प्रणाम- समाज सेवी मो०9793736623 (एस के प्रेस व्हाट्सएप ग्रुप से )

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries