Ghazipur-नगरपालिका नगर के विकास के लिए संकल्पित है-सरिता अग्रवाल

189

गाजीपुर- नगर पालिका परिषद गाजीपुर द्वारा लगातार विकास कार्यों के लोकार्पण का सिलसिला जारी है।इसी क्रम में रायगंज वार्ड में कुल 27 लाख की लागत से बने 4 सड़को का लोकार्पण भाजपा गाजीपुर के जिला प्रभारी अशोक मिश्रा एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं गाजीपुर लोकसभा के संयोजक कृष्ण बिहारी राय एवं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित लोग को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला प्रभारी अशोक मिश्रा ने नगर पालिका के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज मुझे लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला और यहाँ की सड़को व गलियो का जो निर्माण कार्य हुआ है वह इतने सुन्दर व सुनियोजित ढंग से नाली पर ढक्कन लगाकर उसी ऊँचाई पर इण्टरलाकिंग सड़क बनाकर सड़को व गलियो को चौड़ा किया गया है वह अत्यन्त सुन्दर, बेहतरीन व प्रशंसनीय है। उन्होंने न0पा0 अध्यक्ष सरिता अग्रवाल के गृहणी होने के बावजूद भी जिस तन्मयता से नगर का विकास, अच्छी सफाई, शुद्ध पेयजल, प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ किया है वह सराहनीय है। उन्होंने पूर्व मंत्री मनोज सिन्हा जी के विकास कार्यों का पर्याय बनी भाजपा की सरिता अग्रवाल के विकास कार्यों की सराहना किया।

कृष्ण बिहारी राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोई भी राजनैतिक दल जनता का विश्वास प्राप्त करने के लिए अपने कार्यों से हमेशा कोशिश करता है और वह कोशिश जनता की अपेक्षा पर वास्तव में खरा उतरती है तो पार्टी के नेताओं को निश्चित रूप से खुशी होनी चाहिए और मैं जब पार्टी का नेता हूँ तो वास्तव में मुझे कितनी खुशी हो रही है कि मैं कह नहीं सकता। आज मुझे खुशी है कि स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका निभाने वाले स्व0 गजानन्द जी के परिवार का व्यक्ति हमारी पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता है जो जनता के दिलो में बसा है और नगर के विकास के लिए समर्पित भाव से काम कर रहे हैं जिससे नगर का सर्वांगीण विकास हो रहा है।

सरिता अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका नगर के विकास के लिए संकल्पित है और हम सब लगातार नगर के विकास का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने समय से पालिका कर्मियों को कूड़ा देने एवं पालीथिन का उपयोग न करने की अपील की।पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि कुल 4 सड़को क्रमशः संगतकला में बुल्लु सैनी के मकान से नूर मुहम्मद के मकान तक इण्टरलाकिंग सड़क व ढक्कनयुक्त नाली लगभग 10 लाख, पवहारी टोला में सोनू गुप्ता के मकान से इमामुउद्दीन के मकान तक इण्टरलाकिंग सड़क व ढक्कनयुक्त नाली लगभग 7 लाख, नौरंगाबाद में लालचन्द रेवड़ी के मकान से बिरजू यादव के मकान तक इण्टरलाकिंग सड़क लगभग 4 लाख एवं संगतकला में सरस्वती बाल विद्या मन्दिर से हीरालाल गुप्ता के मकान तक ढक्कनयुक्त नाली व इण्टरलाकिंग सड़क लगभग 6 लाख कुल 27 लाख की लागत से बनाया गया है जो आम नागरिकों के आवागमन के लिए बहुत ही उपयोगी होगा। उन्होंने नगर के विकास कार्यों की विस्तृत चर्चा करते हुए ओपियम फैक्ट्री से ददरीघाट को जोड़ने वाली नई सड़क के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि उस सड़क का टेण्डर हो गया है जो जल्द ही उस सड़क को अच्छी सड़क बनाकर आम जनता के आवागमन के लिए खोल दी जाएगी।     

कार्यक्रम को गुलाम कादिर राईनी, योगेश सिंह, सुरेश बिन्द, रूपक तिवारी, सैफुर्रहमान, बड़े महाराज, रामानुज राय, जमील अहमद, योगेश शुक्ला आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण मुरारी पाठक, संचालन सभासद कुंवर बहादुर सिंह एवं आभार भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया।इस अवसर पर नियाज अहमद, बुल्लु सैनी, रामजी गुप्ता, अशोक तिवारी, अभय सिंह, प्रीति गुप्ता, नफीसा बेगम, संजय गुप्ता, ओमनारायण सैनी, टिंकू अग्रवाल, अरूण श्रीवास्तव, मोती भार्गव, बब्लू जायसवाल, निखिल राय, अजय कुशवाहा, हेमन्त त्रिपाठी, बब्लू कुशवाहा, सुनील सिंह, जफर अहमद, गिरधर चौरसिया, सोनू गुप्ता, भानु केशरी, नवनीत सिंह, विवेक राय, प्रमोद गुप्ता, मन्नू तिवारी के अलावा सभासद/प्रतिनिधि अमरनाथ दुबे, समरेन्द्र सिंह, अशोक मौर्या, कमलेश श्रीवास्तव, अजय राय दारा, नेहाल अहमद, नफीस भाई, अनिल वर्मा, सुशील वर्मा, हरिलाल गुप्ता, कमलेश बिन्द, सहबान अली, परवेज अहमद आदि क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries