Ghazipur मुहम्मदाबाद पुलिस को मिली कामयाबी

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशन मे जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल निर्देशन में व0उ0नि0 राजीव कुमार त्रिपाठी मय हमराह का0 अभिषेक सिंह, का0 अरविन्द कुमार सिंह मय सरकारी वाहन UP61G0319 चालक शिवेन्द्र मणि त्रिपाठी के देखभाल क्षेत्र शान्ति व्यवस्था डियुटी मे मामूर होकर हाटा रेलवे क्रासिंग के पास चेकिंग कर रहा था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की एक व्यक्ति नाजायज असलहा के साथ देशी शराब की दुकान की तरफ से हाटा की तरफ आ रहा है। यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है कि सूचना पर मुखबिर को साथ लेकर दारु भट्टी की तरफ रवाना हुआ कि नन्दलाल राय के भट्टे के पास पहुचें कि मुखबिर खास ने इशारा किया कि सामने से जो व्यक्ति आ रहा है, यही व्यक्ति असलहा लिये हुआ है कि हम पुलिसवाले गाड़ी की लाइट बुझाकर गाड़ी वही खड़ी कर नन्दलाल के भट्टे के पास स्टेशन जाने वाले भट्टे के किनारे रोड पर घेरघार कर पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछते हुऐ उसकी जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम दिलीप कुमार राय पुत्र श्रीराम जी राय निवासी गोडउर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र 21 वर्ष बताया तथा जामा तलाशी मे व्यक्ति के पास से एक अदद देशी तमंचा .315 बोर व 01 अदद कारतूस बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 271/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता– दिलीप कुमार राय पुत्र श्रीराम जी राय निवासी गोडउर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
बरामदगी– अभियुक्त के पास से एक अदद देशी तमंचा .315 बोर व 01 अदद कारतूस का बरामद होना ।
आपराधिक इतिहास–
- मु0अ0सं0 271/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर। गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम –
1.व0उ0नि0 राजीव कुमार त्रिपाठी थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर ।
2. का0 अभिषेक सिंह थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर ।
3. का0 अरविन्द कुमार सिंह थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर।
4. का0 शिवेन्द्र मणि त्रिपाठी थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर।