गाजीपुर- अज्ञात चोरों द्वारा अंग्रेजी शराब की दुकान में चोरी का मामला प्रकाश मे आया है। जब दुकानदार को चोरी का पता चला तो उन्होंने करंडा थानाध्यक्ष को अपनी लिखित तहरीर दी। उन्होंने अपनी तहरीर में लिखा है कि प्रार्थी ज्ञानेंद्र सिंह निवासी कुचौरा पोस्ट ऑफिस सिकंदरपुर थाना करण्डा, गाजीपुर का निवासी हूं। हम प्रार्थी की अंग्रेजी शराब की दुकान मेदनीपुर मे स्थित है।प्रतिदिन की भांति दुकान को सेल्समैन द्वारा रात्रि 10:00 बजे के लगभग बंद किया गया। आज दिनांक 9 जून 2023 को सुबह करीब 8:00 दुकान के बाहर साफ सफाई के लिए मैं स्वयं गया तो देखा कि पीछे का दरवाजा खुला हुआ है। इसके बाद सेल्समैन को बुलाया। इसके बाद गलियारा के पीछे के दरवाजे को संबंध में पूछा गया तो सेल्समैन द्वारा बताया गया कि ताला बंद था तथा गली के अंदर वाला सटर के पास दोनों तरफ की दीवार को हल्का सा तोड़कर सटर को चाड़ दिया गया है। दुकान के अंदर घुस कर चोरों ने लगभग 65 से 70 हजार नगद तथा लगभग 12 से 15 बोतल शराब चूरा लिया गया है। दुकान के अंदर सीसी टीवी कैमरा लगा हुआ है। सीसीटीवी कैमरे को खोलकर देखने एक व्यक्ति पेट के बल लेट कर दुकान अन्दर गया हैं। शराब की बोतल व पैसा बाहर खड़े व्यक्ति को दिया जा रहा है। इसकी सूचना करण्डा पुलिस को दिया तो मौके पर पुलिस पहुंची तथा सब कुछ देखा गया।इस घटना के संबंध में जब थानाध्यक्ष करंडा से वार्ता हुई उन्होंने कहा कि तहरीर मिली हुई है एफ आई आर दर्ज की जा रही है।
