Ghazipur news:अज्ञात युवती की मिली लाश

238

गाजीपुर -जमानिया कोतवाली क्षेत्र के गड़ही गांव के पास डाउन रेलवे ट्रैक के पोल सं0708/2 के समीप मंगलवार की सुबह झाड़ी में अज्ञात 30 वर्षीय युवती का क्षत- विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव को देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दि। काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास में जुट गई। समाचार दिये जाने तक युवती का शिनाख्त नहीं हो पाई । युवती के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे वही दाहिना पैर
भी पूरी तरह से कट गया था। उसके दाहिने हाथ पर अर्ध चंद्र का निशान तथा रंग सावल था। युवती के शरीर पर नाम मात्र का कपड़ा था। लाश को झाड़ी में मिलने से लोग आशंका जता रहे हैं । कि यदि युवती ट्रेन से कटी थी तो झाड़ी में कैसे पंहुच गई। ग्रामीणों में इस बात की भी चर्चा थी कि कहीं युवती की हत्या के बाद दुर्घटना का रूप देने के लिए लाश को झाड़ी में तो नहीं फेंक दिया गया । इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया गया है। शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries