गाजीपुर-नंदगंज थाना क्षेत्र के पिपरही ग्राम सभा में एक अधेड़ कोटेदार को रात्रि 10.30 अज्ञात हमलावरों ने जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया। गोली कोटेदार के कंधे के आर पार हो गई।गोली की आवाज और कोटेदार की चीख-पुकार सुनकर जब तक परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे तबतक हमलावर बाइक से फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामसभा पिपरही के निवासी कोटेदार सूबेदार यादव उम्र 50 वर्ष रविवार को अपने घर के बाहर तखत पर सो रहे थे कि अचानक 10:30 बजे रात दो हमलावर बाईक से आए और सुबेदार को जान से मारने की नियत से उनके ऊपर तमंचे से फायर कर दिया।गोली कोटेदार सूबेदार यादव के कंधे को चीरते हुए आर-पार हो गई।गोली की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के ग्रामीण लोग जब घटना स्थल पर पंहुचे तो कोटेदार को लहूलुहान हालत में देखा। आनन-फानन में उपचार के लिए उसे गाजीपुर जिला चिकित्सालय ले आए।सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उनका इलाज किया।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नंदगंज, क्षेत्राधिकारी भुडकूडा मौके पर पहुंचकर घायल से घटना की जानकारी ली।घायल कोटेदार के परिवार मे पत्नी उषा देवी, एक लड़का 10 वर्ष का और लड़की है लडकियों में एक उम्र 15 वर्ष और दुसरे की उम्र 19 वर्ष है। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत किया। कोटेदार पर हमला किन कारणों से किया गया या किसी को पता नहीं है लेकिन चर्चा का विषय बना हुआ है।
