Ghazipur news:अतीक अहमद राईनी नाराज सदर विधायक से

1236

गाजीपुर-प्लीज एक बार जरूर पढे समाजवादी साथियों
कही सूद के चक्कर में मूल ना खत्म हो जाए
सदर विधायक को 98% वोट मुस्लिम समुदाय के लोगों के करने के बाद यही दिन देखना बाकी रह गया
सम्मानित नेता गण मेरे इस बात पर विचार करें
चुनाव जीतने के बाद मेरे द्वारा मेरे वार्ड नंबर 14 के लिए कुछ लगभग 200 मीटर का कार्य कराने के लिए मैंने खुद अपने लेटर पैड पर सदर विधायक जी को दिया जिसे उन्होंने काम करना तो दूर उसे लेटर को भी स्वीकार नहीं किया लेटर सेंड है
जिसे मैं तुरंत भारतीय जनता पार्टी के नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल से निवेदन किया उसे रोड के बारे में उन्होंने मुझे आश्वासन दिया की करा देंगे और खुशी तब हुई जब अपने वार्ड में इस काम को होते देखा इसके लिए मैं विनोद अग्रवाल जी का पूरे मोहल्ले वासियों के तरफ से आभार प्रकट करता हूं और बहुत बहुत बधाई देता हूं साथ ही सभासद प्रतिनिधि हेयात मोहम्मद उर्फ नन्हे भाई का भी बहुत-बहुत आभार शुक्रिया।।
अतीक अहमद राईन
नि.जिला अध्यक्ष
अल्पसंख्यक सभा
समाजवादी पार्टी गाजीपुर

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries