Ghazipur news:अन्ततः मौत से हार गयी पत्रकार की बिटिया अनन्या

गाजीपुर- वर्ष 2018 से मौत की आंखों में आंख डालकर जिंदगी के लिए जंग लड़ने वाली बहादुर मासूम अनन्या अंततः मौत से हार गई। आज 01 अप्रैल 2023 को प्रात:काल उसने लखनऊ चिकित्सालय में इस नश्वर संसार को अलविदा कह दिया। पत्रकार शशीकांत सिंह उर्फ गुड्डू की छोटी बेटी अनन्या सिंह ब्लड कैंसर से पीड़ित थी। उपचार के लिए परिजनों ने जमीन बेचा, यहां तक कि अनन्या के दादा भीम सिंह ने भारतीय जीवन बीमा निगम से कई लाख लोन उपचार हेतू लिया।कई माननीय ने भी अपनी निधि सहित माननीय मुख्यमंत्री के फंड से सहयोग भी दिलवाया। यहां तक कि गाजीपुर जनपद के तमाम अच्छे व सामाजिक लोगों ने अनन्या के चिकित्सा के लिए खुलकर आर्थिक सहयोग किया और ईश्वर से यही प्रार्थना किया कि हे प्रभु मासूम अनन्या को जीवनदान दे दीजिए।लेकिन होनी को भला कौन टाल सका है।जो होनी थी वही हुई आज 1 अप्रैल 2023 को अनन्या ने इस नश्वर संसार को अलविदा कह दिया।ईश्वर अनन्य को अपने श्रीचरणों स्थान दें।शोकसंतप्त परिवार को ईश्वर इस आघात को सहने की शक्ति दे।