Ghazipur news:अबतक बारह गये जेल

334

गाजीपुर-सादियाबाद थाना क्षेत्र के नवादा दुर्ग विजय राय गांव में शनिवार की रात संपत्ति विवाद को लेकर हुए दो पक्षों के पथराव में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।सोमवार को पुलिस ने तीन और नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वही पहले से गिरफ्तार 12 लोगों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। क्षेत्राधिकारी भुडकुडा रविंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि गांव में शांति है और पहले की तरह ही लोग रह रहे हैं। मामले में नामजद अभियुक्तों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। सोमवार को पथराव करने वाले तीन और लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।पहले से गिरफ्तार 12 लोगों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.उन्होंने कहा कि शनिवार की रात को पुलिस विवाद सुलझाने गई थी लेकिन उत्तेजित भीड ने पुलिस पर पथराव किया जो गलत है। कानून से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। दूसरी तरफ सपा के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में नवादा दुर्ग विजय राय गांव में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा।प्रतिनिधि मंडल ने गांव में भ्रमण कर बुजुर्ग महिला व अन्य लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली और कहा कि घटना के बाद पुलिस ने जो बर्बरता की है वह निंदनीय है और कहीं न कहीं से दिल को झकझोर देने वाला है।इसमें दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए। इस बर्बरता को लेकर सपा जिला अध्यक्ष गोपाल यादव पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी से मिलेंगे।साभार-लाईव हिन्दुस्तान

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries