Ghazipur news:अबतक हुआ इतने प्रतिशत मतदान

238

गाजीपुर-उत्तर प्रदेश के 37 जनपदों में महापौर, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए मतदान अपनी प्रगति पर है।कहीं मतदान शांतिपूर्ण है तो कहीं छिटपुट हिंसा के भी समाचार प्राप्त हो रहे हैं। आम मतदाताओं के साथ-साथ विभिन्न दलों के नेताओं के मतदान की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।जहाँ वाराणसी में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ने वोट डाला तो वहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में निकाय चुनाव के लिए मतदान करने के बाद अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया।गाजीपुर में पुर्व राज्य मंत्री डा०संगीता व विजय मिश्रा ने मतदान करने के बाद अपनी फोटो शोसल मिडिया ट्विटर पर शेयर किया। जिला प्रशासन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर सुबह से ही आला अधिकारियों का चक्रमण लगातार जारी है। इसी के तहत प्राप्त सूचना के अनुसार गाजीपुर में अपराहन 1:00 बजे तक कुछ 34.13% मतदान हुआ है। मतदान सामान्य गति से आगे बढ़ रहा है। मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें मतदान केंद्रों पर देखी जा रही है। निकाय चुनाव में मतदान को लेकर सर्वाधिक उत्साह अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं में देखने को मिल रही है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries