गाजीपुर: ख़ानपुर थाना में एसपी ओमवीर सिंह ने बुधवार को परिसर में बने नवनिर्मित थानाध्यक्ष के कक्ष का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि दुखी पीड़ित और परेशान लोग थाने में आते है उन फरियादियों के साथ पुलिस के बेहतर व्यवहार व कार्य करने के लिए स्वस्थ व स्वच्छ माहौल का होना बहुत जरूरी है। कानून व्यवस्था सुदृण और पुलिसिंग सही होने से जिले में बाहर प्रदेशों के इन्वेस्टर्स आएंगे। जिससे जिले और क्षेत्र के साथ आप सब का भरपूर विकास होगा। जिले भर के थानों का सुंदरीकरण कराया जाएगा। एसपीसिटी गोपीनाथ सोनी ने कहा कि पुलिस का लोगों से मित्रवत व्यवहार व लोगों के सहयोग से इस प्रकार की सुंदरीकरण का पहल करना निश्चित रुप से सराहनीय कार्य है। सीसीटीएनएस कार्यालय के उच्चीकृत नए कार्यालय का फीता काटकर कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन किया। पुलिस अधिकारियों ने बैरक, किचन, पार्किंग स्थल और महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया।इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रीय ग्रमीणों ने मिडिया से कहा कि अब आसानी से पिंजरे में आयेंगे मिट्ठू मिंया(अपराधी)।इस अवसर उप आयकर आयुक्त गोपीनाथ चौबे, सीओ सैदपुर हितेंद्र कृष्ण, पूर्व प्रमुख रमाशंकर सिंह, संजीव पांडेय, कमलेश सिंह, संतोष चौहान, हरिनाथ पाल, तेजबहादुर सिंह, लालबहादुर यादव, अनिकेत सिंह आदि उपस्थित रहे।
