Ghazipur news:अब गांवों में भी पंहुचने लगी विजलेंस टीम ने

गाजीपुर-उपखंड जांगीपुर के अन्तर्गत आने वाले महाराजगंज उपकेंद्र से निर्गत बिकापुर फीडर के अतरौली ग्राम में उच्चप्रबंधन के आदेशानुसार मॉर्निंग रेड श्री शेखर सिंह उपखंड अधिकारी एवं श्री धनंजय कुमार यादव विजलेंस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में विद्युत विभाग के टीम द्वारा विद्युत चेकिंग की गयी। जिसमें मुख्य रूप से मीटर के साथ छेड़-छाड़ व मुख्य केवल के अतिरिक्त अन्य सर्विस केवल द्वारा विद्युत का अवैध रूप से उपभोग करते हुए 13 लोग एवं 3 लोगो द्वारा पूर्ण रूप से विद्युत चोरी करते पाये गये तथा विद्युत बकाया होने पर पूर्व से विच्छेदित केवल को बिना बकाया जमा किए पुनः केवल जोड़ कर विद्युत का उपभोग करते पाये गये। जिसके कारण विद्युत चोरी निरोधक थाने में उचित संबंधित धारा में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। विभागीय टीम में मुख्य रूप से पंकज चौहान जे.ई. विजिलेंस ,नीरज सोनी जे.ई. ,अनिल कुमार ,महेंद्र कुमार हेड कांस्टेबल,संजय सिंह यादव,संजय सिंह, विनोद सिंह यादव,अबरार अहमद,जोखन यादव,गौतम कुमार,रघु भास्कर,जनमेजय कुशवाह,गिरधारी यादव एवं अन्य संविदकर्मी मौजूद थे।