गाजीपुर-आज दिनांक 3 मार्च 2023 को मुख्तार अंसारी के करीबी अंगद राय को के खिलाफ डिलीयां ग्राम सभा, सदर कोतवाली गाजीपुर के निवासी महंत प्रमोद गिरी उर्फ पप्पू गिरी ने कोतवाली मे लिखित तहरीर दिया है। उन्होंने अपनी तहरीर में लिखा है कि निवेदन है कि” प्रार्थी प्रमोद गिरी उर्फ पप्पू गिरी पुत्र श्याम नारायण गिरी ग्राम डिलीयां पोस्ट तलवल थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर का मूल निवासी है। प्रार्थी राज्य बनाम अंगद राय मुकदमा संख्या दो 2/2014 अपराध संख्या 1202/ 2009 धारा- 323, 325,504, 506 व 3(1)x एस०सी०/एस०टी०के विशेष न्यायाधीश गाजीपुर के न्यायालय में विचाराधीन है। उपरोक्त मुकदमे में प्रार्थी साक्षी है। जिसमें दिनांक दिनांक 14 मार्च 2023 को साक्ष्य होना सुनिश्चित है।प्रार्थी को उक्त मुकदमे में साक्ष्य हेतु समन जारी किया गया है, जो प्राप्त हो चुका है।उक्त मुकदमे का अभियुक्त अंगद राय बहुत ही शातिर अपराधी है तथा मुख्तार अंसारी के गिरोह का सक्रिय सदस्य तथा शूटर है। कई हत्याओं में अभियुक्त है। उसके विरुद्ध प्रार्थी को साक्ष्य देना है। यह लोग प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार के ऊपर कभी भी प्राणघातक हमला कर सकते हैं।इसलिए श्रीमान द्वारा प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार के जानमाल की रक्षा हेतु सुरक्षा प्रदान किया जाना जनहित में आवश्यक है।महंथ पप्पू गिरी के तहरीर के आधार सदर कोतवाली पुलिस ने अंगद राय निवासी शेरपुर खुर्द अंगद राय के भाई विश्वनाथ राय व अमित राय के खिलाफ रंगदारी मांगने व धमकी देने के आरोप में धारा -386,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
