Ghazipur news:अब यहां हुई 17लाख की जमीन कुर्क

6682

गाजीपुर- जिला मजिस्ट्रेट गाजीपुर महोदय के आदेश संख्याः112/18 जे0ए0 थाना भुड़कुड़ा-कुर्की/2022 दिनाँक 31 अगस्त , 2022 कुर्की आदेश अन्तर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 के क्रम मे मु0अ0सं0 227/2021 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर से सम्बन्धित अभियुक्त विरेन्द्र यादव पुत्र स्व0 नन्हकू यादव निवासी ग्राम घटारो थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर की बेनामी सम्पत्ति मौजा घटारो मे आराजी संख्या 807 मे रकबा 1 बीघा (0.253 हे0) भूमि कीमत रु0 1771000/ (सत्तरह लाख इकहत्तर हजार रुपया) आज दिनाँक 03.01.2023 को श्रीमान तहसीलदार जखनियाँ महोदय एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भुड़कुड़ा द्वारा मुनादी कराते हुए कुर्की की कार्यवाही की गई ।
टीम मे सम्मिलित अधि0/कर्मचारीगण के नाम:-
1.श्री रामजी तहसीलदार जखनियाँ जनपद गाजीपुर
2.श्री राजू दिवाकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भुड़कुड़ा गाजीपुर
3.निरीक्षक श्री हीरामणि यादव थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर
4.का0 रवि राय थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर
5.का0 अखिलेश कुमार थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर
3.राजस्व निरीक्षक श्री रमापति
4.क्षेत्रिय लेखपाल अनिल कुमार

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries