Ghazipur news:अमित राय के दो और खैरख्वाह गिरफ्तार

258

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूध्द चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के निकट पर्वेक्षण मे दिनांक 30.06.2023 को थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव मय हमराह थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 97/2023 धारा 147/148/149/323, 186, 332, 353, 427, 504 भा0द0वि0 व 2/3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम व 7 सी0एल0ए0 एक्ट में नामजद व प्रकाश में आये वांछित अभि0गण 1. अर्जुन यादव पुत्र जनार्दन यादव नि0ग्राम जोगामुसाहिब थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 23 वर्ष 2. सनोज पुत्र रामजी राम नि0ग्राम जोगामुसाहिब थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 18 वर्ष को जोगामुसाहिब चट्टी से आज दिनांक 30.06.2023 को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
➡️नाम पता अभियक्तगणः-

  1. अर्जुन यादव पुत्र जनार्दन यादव नि0ग्राम जोगामुसाहिब थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 23 वर्ष
  2. सनोज पुत्र रामजी राम नि0ग्राम जोगामुसाहिब थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 18 वर्ष
    ➡️अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले टीमः-
    1.थानाध्क्षय देवेन्द्र सिंह यादव
    2.उ0नि0 सुरेश कुमार मौर्य
  3. का0 संदीप कुमार
  4. का0 सत्यम कुमार
  5. का0 प्रिंस कुमार
  6. का0 सूरज कुमार
  7. म0का0 वन्दना शुक्ला
Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries