अन्य खबरें

Ghazipur news:अरे!गोविंदा गिरफ्तार

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी जमानियाँ के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 07/05/2023 को उ0नि0 श्री शिवराज सिंह यादव मय का०सुनील कुमार बिन्द व का० विजय सिंह पटेल द्वारा मुखबीर की सूचना पर वांछित अभियुक्त गोविन्दा उर्फ गोविन्द पुत्र राधेश्याम यादव निवासी ग्राम कालूपुर थाना सुहवल जनपद गाजीपुर को समय करीब 10.45 बजे मेदिनीपुर तिराहे से गिरफ्तारी कर लिया गया है। जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 28/2023 धारा 323,336,504,506,304 भा0द0वि0 में वांछित चल रहा था अन्य विधिक कार्यवाही संबंधित थाने द्वारा की जा रही है।
➡️गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1.गोविन्द उर्फ गोविन्दा यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी ग्राम कालूपुर थाना सुहवल जनपद गाजीपुर उम्र करीब 22 वर्ष
➡️अपराधिक इतिहास–
मु0अ0सं028 2023 धारा 323,336,504, 506, 304 भा0द0वि0 थाना सुहवल जनपद गाजीपुर।
➡️गिरफ्तारी का दिनांक व समय-
दिनांक 07.05.2023 समय 10.45 बजे सुबह ।
➡️गिरफ्तारी का स्थान–
मेदनीपुर तिराहा बहद ग्राम मेदनीपुर थाना सुहवल जनपद गाजीपुर।
➡️गिरफ्तार करने वाली टीम-
उ0नि0 शिवराज सिंह यादव
आरक्षी सुनील कुमार बिन्द
आरक्षी विजय सिंह पटेल