गाजीपुर-कल 19 जनवरी को जब सारा प्रशासनिक अमला व पुलिस प्रशासन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर भागदौड़ करने मे व्यस्त था, उसी दौरान कोतवाली पुलिस को फुल्लनपुर क्षेत्र के फतेहपुर सिकंदर मे एक महिला की नृशंसतापूर्वक हत्या किये जाने की सूचना प्राप्त हुई।सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार, शहर कोतवाल सुरेन्द्र सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी रामाश्रय राय,शक्ति टीम की प्रभारी रंभा सिहं सहित फारेंसिक टीम मौके पर पंहुच छानबीन मे जूट गयी।पुलिस के छानबीन के बाद जब पुलिस को कातिल का पता चला तो पांव तले जमीन खिसक गयी। बिरनो थानक्षेत्र के गांव डांडी कलां की निवशी मृतका 40 वर्षीय सरिता सिंह पत्नी सुरेन्द्र सिंह की हत्या बीते गुरुवार की दोपहर उसके ही बेटे ने सिलवट बट्टे से कूंच कूंचकर हत्या कर दी। मामले की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और आनन-फानन में पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ ही हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर जाल बिछाया गया। सदर कोतवाली क्षेत्र फुल्लनपुर में हुई वारदात के बाद सनसनी फैल गई और महिला का हत्यारा उसका अपना ही बेटा आदित्य सिंह निकल कर सामने आया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को तत्काल खोज निकाला। गिरफ्तारी के बाद हत्यारा पुत्र आदित्य सिंह आयु 14 वर्ष पुत्र सुरेन्द्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वह रोज-रोज मां सरिता सिंह की डांट फटकार से आजिज आ गया था। गुरुवार को भी माँ की फटकार से वह अपने आप को क्रोधित होने से रोक नहीं सका और घर में पड़े सिल बट्टे से सर पर प्रहार करने के बाद सरिता सिंह को मौत के घाट उतार दिया।आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि वह मां को मारना नहीं चाहता था, लेकिन गुस्से के आवेश में किए गए प्रहार के बाद अधिक चोट लगने पर सरिता की मौत हो गई। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपी को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के खुलासे के बाद तमाम अभिभावकों के मांथे पर शिकन ला दिया है। आज के किशोरों व युवाओं के दिलोदिमाग मे इतना गुस्सा किन कारणों से आ रहा है यह सोचने और अभिभावकों को अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखने की चेतावनी भी दे रहा है। साभार-डीएनए
