गाजीपुर-सैदपुर ब्लाक के नायकडीह-सोनियापार के रहने वाले 22 वर्षीय अविनाश सिंह का चयन इनकम टैक्स ऑफिसर पद पर हुआ, अविनाश सिंह के पिता जतन कुमार सिंह वाराणसी में बिजनेस करते हैं और एक प्रतिष्ठित व्यवसायी के रुप अपनी पहचान बनाई है। माता साधना सिंह गृहिणी हैं, अविनाश वाराणसी में रहकर पढ़ाई करते हैं, इनकी इंटरमीडिएट तक की शिक्षा सेंट जॉन्स लेढूपुर् वाराणसी B com लखनऊ से पूर्ण हुई, अविनाश के दादा डां गुलाब सिंह अवकाश प्राप्त पशु चिकित्सा अधिकारी है।
दो भाइयों में बड़े अविनाश सिंह अपनी सफलता के लिए माता-पिता की प्रेरणा बताया,अविनाश की सफलता पर उनके मोहल्ले और रिश्तेदार लोग माला पहना कर बधाइयां दे रहे हैं और मिठाइयां बांटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कर रहे हैं।अविनाश के ननिहाल चोचकपुर है,अविनाश के नाना सत्यप्रकाश सिंह, मामा विजयबहादूर सिंह, तेजबहादुर सिंह और घर के सभी लोग अविनाश की सफलता पर बधाइयां दी।
