गाजीपुर- आज दिनांक 03/04/2023 को ग्राम सिहानी थाना दिलदार नगर के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी गाजीपुर अलका अखौरी एवम पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह द्वारा जन चौपाल का आयोजन किया गया।यह चौपाल लगाने के अनेक कारणों मे से एक महत्वपूर्ण कारण यह था कि होलिका दहन के दिन दो पक्षों मे जमकर मारपीट हुई थी और दोनों पक्षों मे काफी तनाव व्यापत था।तनाव रोकने व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतू प्रशासन ने फोर्स लगा रखा था। इस चौपाल में अधिकारी द्वय द्वारा ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना गया तथा उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामवासियों से शांति,सौहार्द और भाईचारा के साथ रहने के लिए अपील की गई तथा असामाजिक तत्वों के बारे में पुलिस को सूचना देने के लिए कहा गया। इसके पूर्व खंड विकास अधिकारी द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों को अवगत कराया गया तथा इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी को प्रेरित किया गया।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर जिलाधिकारी,क्षेत्राधिकारी जमानियां, एस डी एम जमानियां,खंड विकास अधिकारी तथा अन्य अधिकारी एवम कर्मचारीगण मौजूद थें।
