गाजीपुर-मरदह थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों को सुबह पता चला की एक माँ ने अपने दो बच्चों की गला रेत कर हत्या कर दी. मां द्वारा बच्चो की हत्या की बात सुनकर ग्रामीणों की भीड उस महिला के दरवाजे पर लग गई और लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मरदह थाना क्षेत्र के हमीरपुर बिजौरा गांव में शुक्रवार और शनिवार की रात एक सनसनीखेज हत्या का मामला प्रकाश में आया।जब कलयुग माँ ने अपने ही दो मासूम बच्चों की गला काटकर हत्या कर दिया। इस हादसे में 9 वर्षीय मासूम बच्ची परी किसी तरह से बच गई। ग्राम पंचायत हमीरपुर बिजौरा निवासी रामबचन यादव के दो पुत्रों में से अजीत यादव आर्मी में तैनात है जो जम्मू में है।दुशरा घर पर ही रह कर खेतीवाड़ी का कार्य करता है।परिवार के लोग बीती रात खाना खाकर अपने-अपने कमरों में सोने चले गए।अजीत की पत्नी नीतू यादव (35)अपने तीनों बच्चों को लेकर अपने कमरे में सोने चली गई।इसी दौरान देर रात में नीतू ने चाकू से वार कर अपने दोनों बच्चों हर्षित औरव का सिर धड़ से अलग कर दिया। गनीमत यह रही कि 9 वर्षीय बच्ची परी इस घटना में बच गई। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष मरदह ने पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह को इस लोमहर्षक घटना की जानकारी। जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस कप्तान मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस कप्तान ने बताया कि नीतू की मानसिक हालत ठीक नहीं थी 5 वर्ष पहले से उसके इलाज चल रहा था। मृतक बच्चों के दादा राम बचन यादव दादी राजमती देवी का रो रो कर बुरा हाल है। दूसरी तरफ मृतकों के पिता अजीत यादव को घटना की जानकारी दे दी गई है वह अपने गांव के लिए चल पड़े हैं।
