Ghazipur news:आज करमपुर में हुए हांकी मैंच का परिणाम

गाजीपुर-आज दिनांक 5 फरवरी 2023 को 26 वीं अखिल भारतीय मेघबरन सिंह व ठा.तेजबहादुर सिंह स्मारक इनामी हांकी (पुरूष) प्रतियोगिता का दूसरा दिन था ।आज पहला मैच अंबाला बनाम डीएचए बलिया के मध्य खेला गया। जिसमे अंबाला ने डीएचए बलिया को 8-1 के बड़े अंतर से हराया। जिसमे लक्ष्य ने सबसे ज्यादा 3 गोल मारा ,डीएचए बलिया के तरफ से एकलौता गोल संजीत ने मारा।
दूसरा मैच एसईसी रेलवे बिलासपुर बनाम एसएमटी लालमुनि सिंह इंटर कालेज करमपुर के मध्य खेला गया, जिसमे एसईसी रेलवे बिलासपुर ने लालमुनि सिंह इंटर कालेज करमपुर को 4-2 से मात दी।जिसमे दीपक ने बिलासपुर के तरफ से 3 गोल मारा तथा दुशरी तरफ करमपुर की तरफ से शुभम राजभर व प्रहलाद राजभर ने 1-1 गोल मारा ।तीसरा मैच अम्बुज हॉकी एकडेमी गाज़ीपुर बनाम शिव शंकर मिश्रा हॉकी एकडेमी बहराइच के मध्य खेला गया। जिसमे अम्बुज हॉकी एकडेमी गाज़ीपुर 2-0 से विजयी रहा। जिसमे आरज़ू व अमरजीत ने अम्बुजा हांकी की तरफ से 1-1 गोल किया।
चौथा मैच मेजर ध्यानचंद्र स्पोर्ट कालेज सैफई बनाम रॉयल हॉकी एकडेमी मौधा के मध्य खेला गया। जिस में मेजर ध्यानचंद्र स्पोर्ट कालेज सैफई ने 6-0 के बडे अंतर से रॉयल हॉकी एकडेमी मौधा को हराया।जिसमें राहुल और नितीश ने 2-2 गोल मारा।पांचवा मैच डीएचए गाज़ीपुर और कुशीनगर के मध्य खेला गया। जिसमे डीएचए गाज़ीपुर ने कुशीनगर को 6-2 से पराजित किया। जिसमे चंद मोहन ने सबसे ज्यादा
2 गोल किया।
मैंच के अंपायर की भूमिका में योगेश सिंह , बृजेश कुशवाहा , कमल खान,महेंद्र कोरिया,रवि जायसवाल,मो जावेद,सुनील गुप्ता,सुनील सिंह मौजूद रहे।जहा आज के मैंच के मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी एसपी ( ओलिंपियन ) ललित उपाध्याय व राजकुमार पाल (अंतरराष्ट्रीय खिलाडी) मौजूद रहे।और प्रमुख माननीय लोगों मे प्रेमशंकर सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, घनश्याम पांडेय, बच्चेलाल राजभर, पंकज सिंह, प्रिंस सिंह, रामजी विश्वकर्मा ,प्रदीप इत्यादि लोग रहे।